Low Investment Business Ideas (Hindi) – कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के नए आइडियाज

Low Investment Business Ideas (Hindi) – कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के नए आइडियाज

आज कल के  युवा किसी और के लिए काम करने की बजाय खुद की खुद का नया कोई व्यवसाय शुरू करने का बारे में सोचते है साथ ही वो लोग सोचते है की Low investment bussiness kese kre और साथ में ही वो ये भी सोचते है की ऐसे कोनसे Low Investment ideas होंगे जो उन्हें अची उचाईंयां दे सके.

कई बार ऐसा होता है की लोग भुत ज्यादा investment करते है और सोचते है की उन्हें ज्यादा investment से फायदा होगा पर दरसल ये सोचना इतना भी सही नही है क्योकि कई ऐसे भी बिज़नस होते है जिसमे की आप कम पूंजी निवेश करके भी अच्छी खासी सक्सेस प्राप्त कर सकते हो. बहुत सारे ऐसे Business हैं जिन्हें कम पूंजी(Low Investment) से ही शुरू किया जा सकता है और ये सभी Long-Term-Business हैं.  इन Business की खासियत यही है कि इन्हें Students, Young People और Housewives भी कर सकती हैं.

आजकल पैसा एक जीवन पूरक चीज़ बन चूका है, हर व्यक्ति जब अपने उम्रमे आता है , तब उसकी बस यही इच्छा रहती है की वह खूब पैसे कमाए और एक बेहतर ज़िन्दगी अपनाये, आजकल पढाई भी इसी क्वालिटी की मिलनी लगी है की जिससे हमें कोई अच्छासा बिज़नस शुरू करनेकी प्रेरणा देजाये लेकिन इस उम्रके नौजवानोंके लिए सही दिशा मिलना बहुत आवश्यक है नहीं तो वे रास्ता भटक जायेंगे और उस पढाई का कोई मतलब नहीं रहेगा।

अगर कोईभी व्यक्ति अगर अपना खुदका बिज़नस शुरू करना चाहता है तो सबसे पहले उसे चाहिए एक प्लानिंग की, एक अच्छी प्लानिंग की और थोडीसी राशिसे कोईभी अपना एक स्टार्टअप खोल सकता है, इन्टरनेट पे आपको कई आर्टिकल्स मिलेंगे इस विषय पे आधारित, लेकिन हिंदी में ऐसा आर्टिकल आपको कई और नहीं मिलेगा इसीलिए हमने ये आर्टिकल बहुत प्रयास से आपके लिए लिखा है.

Small Business Ideas With Low Investment in Hindi

कुछ Best Low Investment Business Ideas निम्न प्रकार हैं जिन्हें आप कम पूंजी में भी शुरू कर सकते हैं –

1.  छोटा फ़ास्ट फ़ूड का व्यापार (Small Fast-Food Business) :

आजकल की इस भागदौड़ की Life में बहुत से लोग अपने गाँव से बाहर रहते है तथा Job करते है, जिसकी वजह से वे खाना भी बाहर खाते है तथा बहुत से लोग ऐसे भी है जो देरी होने की वजह से घर से Breakfast करके नहीं निकले है| ऐसे में यदि आप यह बिज़नेस Start करते है तो आपका Business आसानी से चल पड़ेगा| आप Breakfast Shop 10000-20000 रूपए के Budget में खोल सकते है| अच्छी बात यह है की इसमे आपको बस सुबह कुछ घंटे ही देने होंगे, दोपहर के बाद आप कुछ और कर सकते है

जिस प्रकार इंडिया में खाना खाने वाले ज्यादा है तो अच्छा खाना बनाने वाली उतने ही कम है. जो लोग अपने घरों में Fast Food बनाने में माहिर हैं वे इस व्यापार की शुरुवात कर सकते हैं

इंडिया में फास्टफूड का व्यापार खूब तेज गति से आगे बढता ही जा रहा है अगर आप खाना बनाने में माहिर है और आपको लगता है की आप एक अच्छे कुक है तो आप low investment करके अपना एक फ़ूड ट्रक खोल सकते है जिसमे की आपको पैसे भी ज्यादा नही लगाने पदथे है और मुनाफा भी आपको उतना ही होता है, जैसे जैसे आप आगे जाते है उस हिसाब से आप अपना नया रेस्टोरेंट भी खोल सकते है.

2.  कॉफी शॉप (Coffee Shop) :

कॉलेज जाने वाले युवा तथा बिज़नसमन को एक शांत तथा स्वच्छ जगह चाहए होती है जिनमें वे अपने दोस्तोंके साथ वक्त बिता सकें तथा मीटिंग या फिर महत्वपूर्ण डील्स पर काम कर सकते हैं. कॉफ़ी शॉप में आप कॉफ़ी, सैंडविच, तथा अन्य खानेकी चीज़े बेच सकते हो जिससे आपको अच्छी आमदनी प्राप्त हो सकती है

3.  ऑनलाइन मार्केटिंग पोर्टल (Online marketing portal) :

आज कल कई नए स्टार्टअप अपने हुनरसे कई नयी चीज़े बना रहे है जिसकी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुए, खेल, कपडे. तो आप इन बिज़नस तथा स्टार्टअप की मदद कर सकते उनकी चीज़े बेचकर.

तो इसके लिए आपको लगेगा एक अच्छा वेबसाइट और थोडा मार्केटिंग का जादू. अगर आपके पास यह दो चीज़े है तो आप आरामसे इस बिज़नस में अच्छा पैसा कमा सकते हो.

4.  नृत्य कक्षाएं (Dance Classes) :

अगर आपको Dance में Interest है और आप बहुत अच्छा नाचते हैं और लोग अगर आपसे नृत्य सीखना चाहते हैं तो आपना खुद का Dance Classes शुरू कर सकते हैं। आप अपने नृत्य के Style को अपनी पहचान बना सकते हैं।

आप चाहें तो अपने घर में भी Dance Classes ले सकते हैं अगर आपके घर में उतनी जगह ना हो तो आप किराये में भी जगह ले सकते हैं। आप Group और Private दोनों प्रकार के Classes ले सकते हैं अपने सुविधा अनुसार।

5.  स्टोर (General Store Business) :

प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का एक General Store खोलना भी बहुत बढ़िया और Profitable Business हो सकता है. इस Business को आप कम पूंजी के साथ भी शुरू कर सकते है और धीरे-धीरे आगे बढ़ा सकते है

6.  प्रशिक्षक/ट्यूटर (Trainer/Tutor) :

आप एक Trainer/Tutor – प्रशिक्षक/ट्यूटर बनके भी अच्छा पैसा कमा सकते है अगर आपका इंटरेस्ट है इस काम में तो आपको इसमें किसी भी इन्वेस्ट की भी जरूरत नही पड़ेगी और आप अपना बिज़नस भी शुरू कर सकते हो. कुछ समय बाद सीखने वालों की संख्या बढ़ जाए तो आप कुछ और Tutors या Trainers को अपने साथ जोड़ सकते हैं. इस तरह से आप इस Business को बहुत ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं.

7.  इवेंट मेनेजर (Event Management Business) :

Event Managing का काम भी आज के समय में बहुत ही अच्छा व्यवसाय माना जा सकते है. क्योकि भुत से ऐसे लोग होते है जिन्हें अपने घर से किसी भी फंक्शन में काम करना पसंद नही होता इसलिए वो ये कार्य किसी एनी व्यक्ति से करवाना ही पसंद करते है इसलिए आप Event Managing का कार्य करके भी आगे आ सकते है.

8.  ब्लॉगिंग (Blogging Business) :

Blogging भी एक Low Investment Business है. अगर आपको लगता है की आप एक अच्छे राइटर है आप अच्छा लिख सकते है तो आप मात्र 2000 से ३००० तक का investment करके भी अपना ब्लोगिंग का बिज़नस शुरू कर सकते हो  इस कार्य में आपको किसी एनी व्यक्ति या हेल्पर की भी जरूरत नही होती है. हाँ कह सकते है की इसकी शुरुआत धीमी होगी पर कुछ समय बाद जो इसमे परिवर्तन आएगा, उसे देखकर आप वाकई हेरान रह जाएँगे.

9.  सिलाई और कपड़े डिजाइन का व्यापार (Tailoring and Clothes Designing) :

क्या आप बहुत ज़बरदस्त सिलाई करते हैं और कपडे डिजाईन करना आपको बहुत अच्छा लगता है और आप किसी नौकरी की तलाश में हैं? अगर ऐसा है तो हम आपको बता देना चाहते है की यह समय नौकरी ढूँढने का नहीं बल्कि यह समय अपना खुद का सिलाई और कपडे डिजाईन करने का व्यापार.

आप अपने घर में भी सिलाई का व्यापार शुरू कर सकते हैं. लोगों को सिलाई सिखा कर पैसे कमा सकते हैं. आप चाहें तो अच्छे Dresses सिलाई कर के बेच सकते हैं। यह टाइम फैशन का है और ऐसे में यह Business 99% सफल होगा.

10.  आइसक्रीम पारलर (Ice Cream Parlor) :

यह बिज़नस नए लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है। इसमें बहुत ही छोटा Investment हैं और इस नए दौर में लगभग 70% लोग आइस क्रीम के दीवाने हैं। बस जरूरत है एक अच्छे जगह की जहाँ आप आइस क्रीम पारलर की शुरुवात कर सकें.

11.  वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) :

आजकल इंडिया में शादी और फिल्मे यह दो चीज़े बेहत खूब चलती है, एक शादी को सफलता पूर्वक मनाने के लिए लगता है एक अच्छा खासा प्लानिंग.

इनविटेशन से लेकर बिदाई तक सब कुछ चिजो मे प्लानिंग की आवश्यकता है, आपमें अगर ढेर सारा लोगों का मैनेजमेंट करनेका अनुभव हो, अगर आप भिडमे बड़ी आसानी से काम कर पाते हो, तो यह प्रोफेशन आपके लिए एकदम सही है,

इसमें आपको बस शादी में जरूरत सभी चीजोंकी जान पहचान होनी चाहिए तथा आपको लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करने की कला आनी चाहिए.

12.  कपड़े धुलाई (लांड्री) बिज़नेस (Laundry business) :

यह बिज़नस भी बहुत मशहूर है, लोगोंको साफ़ सुथरे और कड़क इस्त्री के कपडे रोज लगते है, आप यह सर्विस देके बहुत कमाँ सकते हो, जिसमे आपको अच्छे तरह धोये कपडे इस्त्री करके लोगोंके घरतक पहुंचाना पड़ेगा।

13.  योगा इंस्ट्रक्टर (Yoga Instructor) :

इस बिज़नस में, आप लोगोंके घर जाकर उन्हें योग का ट्रेनिंग दे सकते है, और इसके बदले आपको मिल सकता है फीस और आजकल योग का बहुत फैशन है यानिकी आपको ग्रुप एक्टिविटीज में भी बुलाया जा सकता है यानिकी किसी पार्क तथा गार्डन में वृद्ध लोगोंके लिए आप ट्रेनिंग दे सकते हो।

14.  मोबाइल रिपेयरिंग (Mobile Repairing Business) :

ये काम आजकल काफी चल रहा है. भारत में आजकल 70 करोड़ लोग फोन, स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर रहे है. हर दिन देश में नई नई कम्पनी आ रही है जो फोन बनाकर बेच रही है। आज के समय में मोबाइल रिपेयरिंग का करियर बहुत उज्जवल है.

हजारो लोगो के फोन रोज खराब होते है. बनाने वाले इंजीनियर की कमी है। इस काम को करने के लिए पहले आपको 20 से 30 हजार रुपये का निवेश करना पड़ेगा.

किसी संस्थान, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखना पड़ेगा। उसके बाद आप खुद ही दूकान खोलकर रोज हजारो कमा सकते है. Hitech Institute of Mobile Repairing, Expert Institute of Advanced Technologies Delhi इसी तरह के इंस्टीट्यूट है. अगर आपके पास बिलकुल भी पैसा नही है तो भी कोई बात नही. आप अपने शहर की किसी दुकान पर जाकर मोबाइल रिपेयरिंग करना सीख सकते है.

15.  अचार का व्यवसाय ( Pickle Making Business) :

आजकल लगभग हर सब्जी का अचार मार्किट में बिकता है। इसे शुरू करके घर की महिलायें और बेरोजगार व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इस व्यापार को आप 10 से 20 हजार में शुरू कर सकते हैं.

16.  इंटीरियर डेकोरेटर (Interior Decorator) :

आज कल लोगो को खुद के घर को बहुत अच्छे से बनाने का शोक होता है वो चाहते की उनके घर बहुत अच्छे दिखे तो उनके इस काम में अप मदद कर सकते है अगर आपको लगता है की आपका क्रिएटिव लेवल अच्छा है तो आप इस कार्य में उनकी मदद कर सकते है कहने का मतलब ये है की आप एक इंटीरियर देकोराटर बन सकते है. | आप घर के अलावा Office और Shops के भी Interiors को Decorate कर सकते हैं.

17.  बेकरी (Bakery Business) :

Bakery भी एक बहुत ही अच्छा और Long-Term Business है| इसको शुरू करने में बहुत अधिक Investment की आवश्यकता नहीं पड़ती है. और ये बिज़नस आपको अच्छा खासा return भी दे सकता है.

18.  सेकंड हैंड कार बिज़नस (Second hand car business) :

इस बिज़नस में आप दे सकते हो लोगोंके पुराने कार। बस आपको चाहिए थोड़ी जगह और मार्केटिंग स्किल, लोगोंके साथ अच्छी बाते करना। एक प्रमाणिक बिज़नसमन बनकर आप अच्छी कंडीशन वाली पुरानि कारें लोगोंको बेच सकते हो जिससे आपको अच्छा कमीशन प्राप्त हो सकता है।

19.  लाइब्रेरी (The library) :

आजकल पढता कौन है यह एक कहावत बन चुकी है और हमने भी यह सुना है, लेकिन यह साफ़ गलत है, आजकल लोग पढनेमें दिलचस्पी ले रहे है, अच्छी किताबे जैसे की गायब ही होगई है,

तो आप कई सारी अच्छी किताबे खरीदकर एक अच्छा वाचनालय शुरू कर सकते हो जिसमे आप एक शांत तथा स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकते हो। लोग पढना चाहते हैं, पढने से मनुष्य का विकास होता है और यह नेक काम करके आप अच्छी फीस प्राप्त कर सकते है

20.  इन्शुरन्स एजेंसी (Insurance Agency) :

आज कल जिंदगी का कोई भरोसा नहीं देता तो हमारे अमूल्य प्रॉपर्टी जैसे बिज़नस की जगह, कारें इनका तो कोईभी भरोसा नहीं है, कब कोई आपत्ति आजाये और उन्हें नुकसान पहुंचे, कोई नहीं गारंटी देता। इसीलिए लोग आजकल इन्शुरन्स तथा बिमा के लिए सतर्क होगये है, आपभी यही सर्विस प्रदान करके अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते हो।

21.  वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) :

आजकल इंडिया में शादी और फिल्मे यह दो चीज़े बेहत खूब चलती है, एक शादी को सफलता पूर्वक मनाने के लिए लगता है एक अच्छा खासा प्लानिंग.

इनविटेशन से लेकर बिदाई तक सब कुछ चिजोमे प्लानिंग की आवश्यकता है, आपमें अगर ढेर सारा लोगोंका मैनेजमेंट करनेका अनुभव हो, अगर आप भिडमे बड़ी आसानीसे काम कर पाते हो, तो यह प्रोफेशन आपके लिए एकदम सही है,

इसमें आपको बस शादी में जरूरत सभी चीजोंकी जान पहचान होनी चाहिए तथा आपको लोगोंके साथ अच्छा बर्ताव करनेकी कला आनी चाहिए.

22.  नमकीन दालमोठ, भुजिया का व्यवसाय (Snacks Business) :

नमकीन का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है। आज बहुत से लोग यह व्यवसाय करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं। हर बड़े से लेकर छोटे शहरों में यह व्यवसाय खूब चल रहा है। यह काम शुरू करने में आपको 30 से 50 हजार रूपये तक का निवेश करना पड़ेगा।

आपको 1000 स्क्वायर फिट की जगह की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आपको दो तरह की मशीन की जरूरत होगी- सेव मशीन और फ्रायर।

23.  अगरबत्ती उद्द्योग (Agarbatti business) :

यह बहुत ही कम लागत वाला उद्द्योग है जो लगभग हर शहर में चल रहा है। आजकल मार्किट में हरिदर्शन, मंगलदीप, मोक्ष, पतंजली अगरबत्ती का अच्छा ब्रांड बन चुका है। सभी अच्छा पैसा कमा रहे है।

यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कच्छा माल जैसे- लकड़ी के कोयले का बुरादा, लकड़ी पाउडर, मसाला, तीली, सुगंध जैसे केवड़ा, गुलाब, चन्दन, आदि की जरूरत होगी। अगरबत्ती बनाने की मशीन 50 हजार से 1 लाख रुपये तक की आती है।

24.  जूस की दुकान (Juice Shop) :

जूस पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है और लोग हमेशा अच्छा ताज़ा जूस पीना पसंद करते हैं। आपने शायद ही ऐसा कोई Juice Shop देखा होगा जो कभी खाली पड़ा हो। जूस का Demand हमेशा रहा है और रहेगा।

जूस की दुकान की शुरुवात आप अभूत कम लागत से कर सकते हैं और इसमें कमाई भी अच्छा है। आप तरह-तरह के फलों का जूस बेच सकते हैं और कुछ मिक्स फ्रूट जूस भी। आप चाहें तो अपने जूस के दुकान में कुछ स्नैक्स भी बेच सकते हैं।

25.  कार ड्राइविंग स्कूल (Car driving school) :

एक अच्छा कारचालक बनता है एक अच्छी ट्रेनिंग से, अगर सिखने वख्त ही अगर अच्छी ट्रेनिंग ना मिलें तो भविष्य में कार चालक कुछ उल्टा-सीधा कर बैठते है जैसेकी ट्रैफिक की नियमोंका उल्लंघन, तथा अपघात इत्यादि।

अगर आप कार ड्राइव करनेमे माहिर हो और आप दुसरोंको भी यह ज्ञान देना चाहते हो तो आपके पास चाहिए बस एक अच्छी कंडीशन वाली कार और आरटीओ से एक सर्टिफिकेट, जिसके जरिये आप शुरू कर सकते हो आपना खुदका कार ड्राइविंग स्कूल।

इस बिज़नस के साथ ही आप इन कार सिखने वाले लोगोंको दे सकते हो लाइसेंस तैयार करनेमे मदद, जिससे वे लोग अच्छी खासी फीस दे सकते है और उन्हें कार सीखनेके बाद तुरंत लाइसेंस भी मिल सकता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आज आपने Low Investment Business Ideas (Hindi) को अच्छे से जाना है. आज के आर्टिकल में आपने small business idea in hindi,big business idea in hindi के बारे में समझा.

उम्मीद करती हु की इनमे से कोई न कोई सा small business idea आप जरुर कोशिश करेंगे. दोस्तों अगर आपको हमारी ये कोशिश पसंद ई हो तो आप हमे निचे कमेंट  करके बता सकते है और साथ की अगर आपका कोई सुझाव हो तो आप वो भी हमे दे सकते है.

आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले जिससे की यदि उनको ये जाना को की how to open business in low investment तो वो इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते है.

इस आर्टिकल के अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद.

Leave a Comment